बच्चों ने सुंदर मुंदरिए हो… तेरा कौन विचारा से जीता सबका दिल

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर आग की धुनी जलाकर इसमें गजक, रेवड़ी, मूंगफली डालकर पूजा अर्चना की तथा पंजाबी धुनों पर नृत्य किया । वहीं धुला भट्टी वाला के गीत से भी माहौल गूंज उठा। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा से सबका दिल जीत लिया।

हायर कक्षाओं के बच्चों में लोहड़ी पर्व पर पेंटिग,कविता लेखन, भाषण,गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।स्कूल निदेशक श्री मलकीयत सिंह राणा जी ने कहा कि यह सिर्फ त्योहार नहीं है, बल्कि आपसी प्रेम और भाइचारे का प्रतीक है यह हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्ट्रीय एकता व अखंडता को मजबूत करने में सहायक है।

सभी को मिलकर इस त्योहार को प्रेम के संग मनाना चाहिए । इस अवसर पर बच्चों तथा अध्यापक वर्ग ने डांस किया।अंत में सभी को मूंगफली तथा रेवड़ियां बांटी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें