दो मंजिला मकान की छत से गिरा प्रवासी मजदूर, मौत

नरेश कुमार। जाहू/भाम्बला 

उपमण्डल सरकाघाट की सुलपुर जबोठ पंचायत के सनैहरू गांव के समीप कैंची मोड़ पर बने एक दो मंजिला मकान की छत से गिर कर एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हुसैन आयु 34 वर्ष पुत्र बशीर अहमद गांव मलाड, डाकघर मलाहर तहसील बिलाबर ज़िला कठुआ जम्मू कश्मीर कैंची मोड़ स्थित भारतीय खाद्य निगम के केंद्रीय भंडार में बाहर से आनेवाले और जाने वाले ट्रकों से अनाज उतारने और लादने का काम करता था तथा उसने अन्य साथियों के साथ ही भण्डार गोदाम के नजदीक ही अपने रहने के लिए क्वाटर ले रखा था।
गत रात्रि खाना खाने के बाद वह अपने अन्य साथियों सहित मकान की छत पर गर्मी होने के कारण सोने चला गया लेकिन जब वह लघुशंका कर रहा था तो छत के कोने से उसका पैर फिसल गया और मकान के पीछे की 260 फुट गहरी खाई में गिर गया तथा घटनास्थल पर ही उसकी तत्काल ही मौत हो गई।उसके अन्य साथियों ने पंचायत प्रधान को घटना बारे सूचित किया और पंचायत प्रधान ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घटनास्थल पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया तथा प्रशासन की तरफ से तहसीलदार बल्द्वाडा ने बीस हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता मृतक के  स्वजनों को दी ।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डी एस पी सरकाघाट चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।