6 साल की बच्ची ने की स्कूल वालों की पीएम मोदी से शिकायत, 48 घंटे में भीतर नई नीति बनाने के निर्देश

उज्जवल हिमाचल । डेस्क

इन दिनों कोरोना ने सबको घरों में कैद किया हुआ है। बच्चों पर खासी पाबंदियां भी घर वालों ने लगा रखी हैं। खेल और खुले माहौल से महरूम बच्चे लंबे समय से घरों में रहने को मजबूर हैं। उस पर स्कूली कामकाज का बोझ। बस इसी से रूठकर एक छह साल की बच्ची ने पीएम मोदी से एक भावुक अपील एक वीडियो के जरिए कर दी और कहा कि हम बच्चों पर काम का इतना बोझ आखिर क्यों है। अपने अंदाज में बच्ची ने कहा कि मैं छह साल की हूं और इन दिनों स्कूल की ऑनलाइन क्लास का बच्चों पर बहुत बोझ है। बच्ची ने कहा- जो छोटे बच्चे होते हैं उनको स्कूल वाले ज्यादा काम देते हैं, ऐसा क्यों। बच्ची ने बताया कि वह सुबह उठने के साथ ही स्कूल के कामकाज में लग जाती है।

बच्ची का वीडियो वायरल हो गया। इसका जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी संज्ञान लिया और बच्ची की भावुक और व्यावहारिक अपील से वे भी द्रवित हो गए। सिन्हा ने एक ट्वीट कर कहा कि – स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है। उनका जीवन जीवंत और खुशियों से भरा होना चाहिए।

बच्ची का ट्वीट
ट्वीट की गई वीडियो क्लिप में बच्ची ने कहा- मैं छह साल की हूं। जो छोटे बच्चे होते हैं उनको मैडम और सर ज्यादा काम क्यों रखते हैं। इतना काम बड़े बच्चों के लिए होता है। जब मैं सुबह उठती हूं तब 10 बजे से लेकर दो बजे तक क्लास होती है। एक होती है इंग्लिश, उसके बाद मैथ, उसके बाद उर्दू, उसके बाद ईवीएस, उसके बाद कंप्यूटर। इतना ज्यादा काम बड़े बच्चों को रखते हैं। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों रखते हैं मोदी साहब…