बिना दस्तावेज पहुंचे प्रवासी मजदूर, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पूजा शांडिल्य। ऊना

उपमंडल हरोली के तहत गांव बाथू में शुक्रवार रात करीब आधा दर्जन प्रवासी श्रमिक बिना पास के पंजाब के लुधियाना से आ पहुंचे। इतना ही नहीं बिना दस्तावेज आए मजदूर अपनी झुग्गियों से निकल कर खुलेआम भी घूमते देखे गए, जिसके चलते गांव के ही एक दुकानदार ने थाना हरोली में शिकायत देकर मामले की जांच किए जाने की मांग उठाई। पुलिस ने इस मामले में बाहर से आई तीन महिलाओं समेत सभी आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें  

http://eepurl.com/g0Ryzj

मिली जानकारी के मुताबिक बाथू निवासी दुकानदार निवासी सुरेंद्र कुमार ने थाना हरोली में एक शिकायत पत्र देकर बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी नितिन कुमार पुत्र लालजी, रमेश कुमार पुत्र कृपा शंकर, आरती पत्नी नितिन कुमार, रुक्मणि देवी पत्नी लक्ष्मण महतो, बबिता पत्नी नरेश कुमार, शिवम पुत्र नरेश कुमार शुक्रवार देर रात बिना पास के ही पंजाब के लुधियाना से बाथू पहुंच गए हैं। वहीं, आने के बाद अपनी झोपड़ियों के बाहर खुलेआम घूम-फिर रहे हैं। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मैहता ने बताया कि पुलिस ने 188, 269 और 270 में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।