मिल्‍क फेडरेशन के चक्‍कर प्‍लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। मंडी

 

मिल्‍क फेडरेशन के मंडी जिला में चक्‍कर स्थित मिल्‍क प्‍लांट के स्‍टोर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मंडी और सुंदरनगर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाना शुरू किया। स्टोर में रखा करीब 400 लीटर डीजल व सामान जलकर राख हो गया। मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा मौके पर पहुंच गए। इंडो जर्मन प्रोजेक्ट के तहत चक्कर में यह प्लांट बनाया गया था।

मिल्क प्लांट चक्कर में सुबह नौ बजे के करीब यह आग लगी। वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। अभी कर्मचारी अपने काम पर पहुंचे ही थे, तभी अचानक धुआं उठता देखकर उन्‍होंने मिल्क प्लांट के मैनेजर राकेश पाठक को फोन किया तथा बचाव कार्य शुरू कर दिए।

मिल्क प्लांट में स्‍थापित आग बुझाने के यंत्राें व रेत आदि से आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। प्रबंधक राकेश पाठक ने बताया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता था। जिस कमरे में आग लगी, उसके साथ में ही कीमती मशीनरी थी। अग्निकांड में पुराना जेनरेटर व स्विच यार्ड आग की भेंट चढ़ गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।