अवैध खनन रोकने आए ग्रामीणों से खनन माफिया ने की धक्का-मुक्की

सुरिंद्र सिंह सोनी। बद्दी

एक तरफ शासन जहां अवैध खनन के प्रति सख्त हैं, वहीं अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफियाओं के नेटवर्क के आगे प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है….

ताजा मामला बद्दी के बनवीर पुर गांव के साथ लगती रत्ती नदी का है जहां आज कल धड्डले से अवैध खनन हो रहा है। जब स्थानीय लोग खड्ड में अवैध खनन रोकने गए तो खनन माफिया ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। जिसके बाद  ग्रामीण जेसीबी के सामने खड़े हो गए जिससे खनन माफिया जेसीबी नहीं ले जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि इन माइनिंग माफियाओं ने रत्ता खड्ड को दस फीट से भी ज्यादा नीचे को खोद दिया है। पुलिस के पहुंचने के बाद में खनन माफिया ग्रामीणों को धमकी देकर चले गए। लोगों ने कहा कि लगातार खनन से जल स्रोत सूख गए है। जिससे आने वाले बच्चों के लिए पानी नहीं मिलेगा।

लोगों ने कहा कि अगर पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने खनन को नहीं रोका तो वह एनजीटी में मामला दर्ज करवाएंगे… जिसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व विधायक को दोषी बनाया जाएगा।

बनवीरपुर गांव के लोगों ने खनन रोकने के लिए ठिकरी पहरा लगाया हुआ है। बीती रात पहरे पर बैठे लेखराम, रघुबीर, गुरमीत व देशराज ने बताया कि रात तकरीबन 11 बजे के करीब एक जेसीबी व टिप्पर खनन करने आए। जैसे ही वह खड्ड को खोदने लगे तो उन्हों ने इसका विरोध किया और एसपी बद्दी को इसकी सूचना दी और साथ ही बद्दी पुलिस को भी सूचित कर दिया। इन लोगों ने गांव के अन्य लोग तरसेमलाल, हेमराज, मनजीत, राज कुमार, कमल व जीत राम को भी माइनिंग के बारे में सूचना दी थी । जब एक घंटे तक पुलिस नहीं आई तो खनन माफिया टिप्पर तो ले गए लेकिन जेसीबी के आगे ग्रामीण खड़े हो गए। खनन माफिया ने दो दर्जन युवाओं को मौके पर बुलाया लेकिन तब तक पुलिस आ गई और खनन रोकने आए लोगों के साथ इन युवाओं ने धक्का मुक्की की और बाद में धमकी देकर चले गए।

उधर, एसपी मोहित चावला ने बताया कि वह राज्यपाल ड्यूटी पर शिमला में है। और एसपी बद्दी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं,  उन्होंने ग्रामीणों द्वारा खनन माफिया पर की गई इस कार्रवाई पर खुशी जताई और जिस प्रकार ग्रामीण खनन रोकने में पुलिस का साथ दे रहे हैं उस तरह खनन पर जल्दी रोक लगा दी जाएगी। जिन खनन माफिया ने ग्रामीणों को धमकी व धक्का मुक्की की है उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है और चालान किया जा रहा है। वह रात को हुए ग्रामीणों के साथ धक्का-मुक्की मामले में जांच की जा रही है।