बिलासपुर पहुंचे मंत्री जगत सिंह नेगी, जल उपभोक्ता सामूहिक भवन का किया उद्घाटन

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी अपने एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत बिलासपुर जिला के मझेड़ कलस्टर में जल उपभोक्ता सामूहिक भवन का उद्घाटन किया और लोगो को समर्पित किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जो बागवानों का किसानों का आपदा के समय नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी। जिसके लिए नियम तय कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूख ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। पहले जो राहत राशि मिलती थी। उसमें वृद्धि की गई है और जैसे पहले किसी का मकान का नुकसान होता था तो उसे 1 लाख 30 हजार मिलते थे। लेकिन अब उसे बढ़ाकर 7 लख रुपए कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  सत्ता व पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा नशे का कारोबार: धर्माणी

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बागवानों किसानों की फसलें जो नुकसान हुआ है या जमीन का नुकसान हुआ है उसके लिए भी राहत राशि दी जा रही है। प्रदेश की सरकार किसानों और बागवानों की सरकार है और इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। जिनका भी नुकसान बरसात में हुआ है उसके लिए सरकार राहत राशि समय-समय पर प्रदान कर रही है इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर की मौजूद थे।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें