बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री की फिसली जुबान, देश सेवा में जुटे कारगिल योद्धा को बता दिया शहीद

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री की जुबान फ‍िसल गई। कारगिल योद्धा व परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार जो कि अब भी देश सेवा में जुटे हैं, उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह गए। हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे थे। मंत्री ने अपने संबोधन में देश के वीरों की गाथा सुनाते हुए बिलासपुर के वीर जवान संजय कुमार के सम्मान का नाम भी गलत बोल दिया। मंत्री ने मंच से कह दिया “उन्हें मरणोपरांत परमजीत चक्र से नवाजा गया।

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर खुद एक सैनिक रह चुके हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर वीर सैनिक का अपमान कर दिया। बड़ी हैरानी की बात है कि देश के तीन जीवित परमवीर चक्र विजेताओं के नाम भी मंत्री याद नहीं रख सके। इनमें दो योगिंदर सिंह और संजय कुमार कारगिल युद्ध 1999 के योद्धा हैं और बाना सिंह 1987 सियाचिन के वीर हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा है।

हैरानी की बात है कि इस दौरान किसी अन्‍य नेता व अधिकारी ने भी मंत्री को बीच में नहीं टोका। हिमाचल सरकार के उक्‍त मंत्री पहले भी विवादों में रहे हैं। कुछ समय पहले उन्‍होंने शिक्षकों को लेकर भी बयान दिया था, जिसमें कोरोना काल में उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।