मंत्री को पंचायत चुनाव नजदीक आने पर नजर आ रही हैं समस्या : मेहता

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवीं कांग्रेस कमेटी ने लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गर्ग को घुमारवीं का विधायक बने तीन साल बीतने को हैं। उन्हें मंत्री बने भी काफी समय हो गया है। उन्होंने इतने लंबे समय तक लोगों से दूरी बनाए रखी। लोगों की समस्याएं उन्हें अब पंचायत चुनाव नजदीक आने पर नजर आने लगी हैं। खुद को जनहितैषी साबित करने का उनका यह हथकंडा सफल नहीं होगा।

 

ब्लॉक अध्यक्ष जागीर मेहता ने कहा कि पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम के सहारे राजेंद्र गर्ग 2017 की चुनावी वैतरणी पार करने में सफल हो गए थे, लेकिन चुनाव के समय किए गए वादे पूरे करने में वे पूरी तरह से नाकाम रहे। अब तक उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय शुरू किए गए विकास कार्यों का झूठा श्रेय बटोरने अथवा उन्हें जानबूझकर अधर में लटकाने का ही काम किया है। उनके मंत्री बनने से लोगों को उम्मीद बंधी थी कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में अब विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही है।

मेहता ने कहा कि अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों को राजेंद्र गर्ग पिछले तीन सालों से झूठे आश्वासनों और दिलासों से बहलाते रहे हैं। अब पंचायत चुनाव नजदीक आते देख उन्हें लोगों की समस्याओं और शिकायतों की अचानक ही चिंता सताने लगी है।

घुमारवीं की जनता उनके हर पैंतरे को अब बखूबी पहचान चुकी है। लोग जानते हैं कि चुनाव के समय उनकी याद सताना वोट बटोरने के प्रयास के सिवा और कुछ नहीं है। वह चाहे जैसे भी हथकंडे आजमा लें, लेकिन लोग अब उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चुनावी नतीजे आने के बाद उन्हें इसका अहसास बखूबी हो जाएगा।