मंत्री महोदय कैसी विकास की गंगा बहाई, हॉस्पिटल में न पीने का पानी और न ही कोई साफ सफाई

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के लगभग 20 किलोमीटर के इर्द गिर्द एक मात्र सिविल हॉस्पिटल ज्वाली बिन पानी के लगभग 8-9 महीनों से जूझ रहा है। बड़े हैरत की बात है कि यह हॉस्पिटल ज्वाली के विधायक व हिमाचल सरकार के कृषि एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार के रिहायशी मकान से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा माना जा रहा है कि कृषि मंत्री एवम् पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार को जनता को आने वाली परेशानियों से कोई भी लेना देना नहीं है केवल कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रांसफरों की चिंता बनी हुई है ।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ज्वाली के सिविल हॉस्पिटल में 8-9 महीनों से हॉस्पिटल का स्टाफ व मरीज पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है । शौचालय गन्दगी से भरे पड़े है। हॉस्पिटल में गंदगी होने के कारण मरीज तो परेशान है ही बल्कि मरीज के साथ रहने वाला भी मरीज बन जाता है। यह हॉस्पिटल बिलकुल बाजार के मध्य में स्थित है। हॉस्पिटल की गंदगी से फैलने वाली बीमारी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी। लेकिन स्वास्थय विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिकारी अपनी ही मौज मस्ती में लीन है। क्योंकि मंत्री महोदय कर्मचारियों और अधिकारियों की बदलियों में व्यस्त है।

यहां यह बात साबित हुई है कि घर वाला घर नही हमें किसी का डर नहीं लोगों व हॉस्पिटल स्टाफ का कहना है कि भाजपा राज में हॉस्पिटल में पानी की कोई किल्लत नहीं थी तो अब कांग्रेस राज में पानी की किल्लत क्यों आ गई । यह तो काफी चिंता का विषय है। लोगों ने सुक्खू सरकार व जल शक्ति विभाग से गुहार लगाई है कि शीघ्रातिशीघ्र हॉस्पिटल में पानी का प्रबंध करवाया जाए ताकि स्टाफ व मरीज राहत महसूस कर सके और ज्वाली की कांता भी भयंकर बीमारी से बच सके।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में खैर के मोछों सहित चालक व परिचालक गिरफ्तार

एसएमओ डाक्टर अमन दुबे के बोल

इस बारे हॉस्पिटल में तैनात एसएमओ डाक्टर अमन दुबे से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पहले हॉस्पिटल में पानी की कोई भी समस्या नहीं थी। लेकिन कुछ दिनों से पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है जिस कारण हॉस्पिटल का स्टाफ व मरीज बाहर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है । पानी के अभाव के चलते मरीजों को शौचालय जाना अति गंभीर समस्या है । जिस बारे हमने कई बार जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता को लिखित भेज चुके हैं लेकिन कोई असर न हुआ। जोकि अति चिंता का विषय है ।

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता के बोल

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता पवन कौंडल का कहना है कि हमने हॉस्पिटल में जो भूमिगत टैंक बना हुआ है उस टैंक तक डेढ़ इंच की पाइप विछाकर पानी भी टैंक में डाल दिया था लेकिन टैंक लीकेज कारण टैंक में पानी नहीं ठहर रहा है । जब तक हॉस्पिटल वाले टैंक की रिपेयर नहीं करवाते तब तक यह समस्या ज्यों कि त्यों ही रहेगी।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें