भाजपा सरकार में मानसिकता खो चुके हैं मंत्री व विधायक : संजय रत्न

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी विस के कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय रत्न ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री व विधायक अपनी मानसिकता खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पार्टी व भाजपा के पूर्व सांसद स्व रामस्वरूप शर्मा के बारे में गलत टिप्पणी की। संजय रत्न ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री कुछ कर नहीं पा रहे हैं। इस वजह से उनका गुस्सा निकल रहा है और मंच पर या किसी कार्यालय में जा कर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं।

  • वन मंत्री राकेश पठानिया की टिप्पणी पर प्रेस वार्ता कर दिया जबाब
  • अनुराग ने नहीं दी हिमाचल को कोई सौगात

भाजपा सरकार में प्रदेश विकास के नाम पर पिछड़ चुका है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने रामस्वरूप पूर्व सांसद के मौत के कारणों को जानना चाहा और विधानसभा सावं वॉकआउट किया तो वन मंत्री ने सारी हदें लांघ दी और गलत टिप्पणी कर बैठे। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री से कहा है कि अपने मंत्रियों व विधायकों पर थोड़ा अंकुश लगाए और बताए कि किसी भी पब्लिक स्थान या कार्यलय में शालीनता से पेश आये और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। उन्होंने ज्वालामुखी के विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि नगर परिषद के पुराने कार्यलय में जाकर जो उन्होंने अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया और चारपाई के लिए लताड़ लगाई वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें शालीनता से पेश आना चाहिए था।

संजय रत्न ने कहा कि अनुराग ठाकुर इस समय कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन वे हिमाचल आये तो अपने साथ कोई सौगात नही लाये। वे हिमाचल आये उनका घर है लेकिन इतने बड़े ओहदे पर होने पर वे हिमाचल के लिए सौगात लाये युवाओं के लिए रोजगार खोलें तभी उनके ओहदे का फायदा है उन्होंने पूरे हिमाचल का दौरा किया लेकिन कोई सौगात नही दी।