नशे में धुत्त फौजी ने महिला पुलिसकर्मियों से की बदतमीजी, वीडियो वायरल

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर
जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हिमाचल पंजाब सीमा पर स्थित सैलाघोड़ा बैरियर पर नशे में धुत फौजी के द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी का वीडियो वायरल हो रहा है। पंजाब हिमाचल सीमा बैरियर पर फौजी ने जमकर हंगामा किया, यहां तक कि महिला पुलिस के द्वारा मना करने पर भी फौजी ने स्वयं ही बैरियर को हटाने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला 14 जून का है। यह फौजी छुट्टी पर घर आया था। हिमाचल के चंगर क्षेत्र में इसके घर हैं, लेकिन पंजाब सीमा से हिमाचल बॉर्डर क्रॉस करने के लिए जब महिला कॉन्स्टेबल ने उससे लीव सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा, तो उसने तैश में आकर महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया और जमकर हंगामा किया।

जब महिला पुलिसकर्मी ने उसे मास्क लगाने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह नौजवान है और उसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि उसने मौके पर खुद ही बैरियर को हटाने की कोशिश की, महिला कॉन्स्टेबल उसका विरोध करती रही, लेकिन वह नहीं माना हालांकि फिर थाना कोट पुलिस मौके पर पहुंची और इस नशे में धुत फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया और उसे 25जून तक न्यायिक रिमांड मिला है।