सोलंग गांव में लो.नि.वि. कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार पर शुरू हुई स्ट्राइक

कल प्रदेश भर में जूनियर इंजीनियर करेंगे कलम छोड़ हड़ताल

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में बीते दिन ग्रामीणों के द्वारा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया। उस पर अब जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने भी अपना रोष व्यक्त किया है। तो वहीं बुधवार से ही कुल्लू में जूनियर इंजीनियरों के द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा प्रदेश जूनियर इंजीनियर ने भी इसका विरोध व्यक्त करते हुए वीरवार को हड़ताल करने का निर्णय लिया है। जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन कुल्लू जोन ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी मांग रखी कि जिन व्यक्तियों के द्वारा यह दुर्व्यवहार किया गया है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की बैठक ढालपुर में आयोजित हुई। बैठक में जूनियर इंजीनियर के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर कड़ा रोष भी व्यक्त किया गया।

दुर्व्यवहार का शिकार जूनियर इंजीनियर तिलक राज ने बताया कि वह मौके पर गए हुए थे और वहां पर अब लोगो की सुविधा के लिए वैली ब्रिज भी लगाया जाना है। उनका कहना है कि वह वहां पर जनता का काम करने गए थे लेकिन वहां पर उनके साथ को दुर्व्यवहार किया गया। जिससे काफी आहत हुए हैं।

जेई तिलक राज का कहनकि हैं कि इस तरह की घटना दोबारा किसी अन्य कर्मचारी के साथ ना हो। इसके लिए जूनियर इंजीनियर हड़ताल कर रही है। वहीं विभाग के अधिकारियों से भी मांग रखी गई है कि जिस भी व्यक्ति के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया हैं। उन पर कानूनी कार्रवाई करें।

जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के जिला महासचिव अनूप शर्मा का कहना है कि जूनियर इंजीनियरों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी है और पूरे प्रदेश में वीरवार को एक दिन की हड़ताल भी रखी जा रही है। जब तक जूनियर इंजीनियर के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक कुल्लू में जूनियर इंजीनियर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।