शरारती तत्वों ने की शिव मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

उज्ज्वल हिमाचल। योल

पुलिस चौकी योल (नरवाना) के समीप छावनी अस्पताल की और जाने वाले मार्ग में वर्षों पुराना पीपल का विशाल वृक्ष और वृक्ष के लिए बने अटियाले पर वर्षों पुरानी शिवलिंग की पिण्डी विराजमान है और भोले के भक्त यहां नित्य पूजा पाठ करते है लेकिन बीती रात यहां कुछ शरारती तत्वों ने भोले की पिण्डी उखाड़ कर फेंक दी ओर दिया बाती भी झाडि़यों में फैंकी हुई मिली जिसकी सभी गांववासियों ने निन्दा की हैं।

यह भी पढ़ेंः 25 से 31 दिसम्बर तक बंद रहेगा शाहपुर-क्यारी-चतरेर मार्ग

आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह जब लोग भोले की पूजा के लिए पहुंचे तो वहां सब कुछ बिखरा हुआ मिला। वहीं लोगों ने बताया कि अटियाले पर अक्सर रात के समय यहां शरारती तत्व बैठे रहते है और सुबह यहां खाली शराब की बोतले नमकीन के पैकेट व डिस्पोजल प्लेटें बगैर बिखरी होती है और हमने कई बार साफ सफाई की है। स्थानीय लोगों ने साथ लगती पुलिस चौकी प्रभारी से आग्रह किया है कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि धार्मिक आस्था से जुड़े भोले भक्तों को ठेस न पहुंचे।

संवाददाताः नरेश धीमन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें