बदमाशों ने रातों-रात बिगाड़ दिया मुख्यमंत्री सुक्खू के होर्डिंग्स का नक्शा

कुछ लोग मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहेः अजय शर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला मुख्यालय में लगाई गई मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की होर्डिंग को शरारती तत्वों द्वारा फाड़े जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील की है कि ऐसे शरारती तत्वों पर निगरानी रखकर कार्रवाई करनी चाहिए।

शरारती तत्वों द्वारा डीसी कार्यालय के बाहर लगे मुख्यमंत्री के होर्डिंग्स को फाड़े जाने को लेकर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोग मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं जिस वजह से कुंठित मानसिकता में आकर होर्डिंग फाड़ने का काम कर रहे हैं।

अजय शर्मा ने कहा कि दिन प्रतिदिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है जिसको देखकर कुछ लोगों को बौखलाहट महसूस हो रही है। जिस वजह से मुख्यमंत्री की विकासात्मक होर्डिंग्स को फाड़ने का काम किया जा रहा है। होर्डिंग फाड़ने वालों को कांग्रेस नेता ने सलाह दी है कि वह कुंठित मानसिकता का परिचय ना देकर अच्छे काम करें।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें