बद्दी.नालागढ़ में एटीएम से कैश बॉक्स ले उड़े शातिर

सीसीटीवीए डंप डाटा को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी बद्दी पुलिस

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी

बीबीएन में जिला पुलिस बद्दी क्राइम कंट्रोल करने को लेकर चाहे जो भी वादे करती हो लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि बीबीएन में क्राइम कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसकी एक जीती जागती मिशाल बद्दी नालागढ़ रोड पर स्थित आइसीआइसीआइ ब्रांच नजदीक बाईपास मे आइसीआइसीआइ बैंक का लगे एटीएम मशीन को काट कर कैश बॉक्स को ले उड़े शातिर।

देर रात शातिरों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा पर ब्लैक स्प्रे मारी उसके बाद तीन मशीनों में से बीच की मशीन का दरवाजा तोड़कर कैश बॉक्स चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बद्दी पुलिस के थाना प्रभारी राकेश राय व डीएसपी प्रिंयक गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एटीएम मशीन का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः नैशनल खेलेगा बकलोह का अभिनंदन

जानकारी के अनुसार एसपीएस सिक्योरिटी के गार्ड ने पुलिस को बताया कि बद्दी नालागढ़ नजदीक बाईपास रोड के किनारे लगे एटीएम से कैश बॉक्स चोरी हो गया है। गार्ड ने बताया कि इसके सुपरवाइजर संजय चौहान ने फोन करके उसे बताया की एटीएम मशीन को काट दिया गया है। इसके बाद गार्ड एटीएम पर पहुंचा तो देखा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम काटकर कैश बॉक्स सहित कैश गायब है।

जिसके बाद गार्ड ने सूचना पुलिस व बैंक प्रबंधक को दी गई। उसके बाद पुलिस द्वारा वहां लगे सीसीटीवीए डंप डाटा को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में शुरू गई है। वहीं सूत्रों की माने तो एटीएम मशीन में तकरीबन 16 से 17 लाख रुपए कैश था और यह घटना सोमवार रात 1 से 2:00 बजे के बीच घटित हुई है। वही पर विधानसभा सत्र के चलते पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें