नैशनल खेलेगा बकलोह का अभिनंदन

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चंबा जिला के बकलोह में 24 सिंतबर 2023 से 8 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर फ़ुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-17 बीसी रॉय नैशनल फ़ुटबॉल चैंपियनशिप फ़ुटबॉल क्लब बकलोह के प्रशिक्षु अभिनंदन सिंह राना का चयन हिमाचल प्रदेश की फ़ुटबॉल टीम में हुआ है। यह जानकारी फ़ुटबॉल क्लब बकलोह के अध्यक्ष विजय कांवर ने दी। उन्होंने बताया कि अभिनंदन सिंह राना जोकि केंद्रीय विद्यालय बकलोह में कक्षा दसवीं का छात्र है। पिछले दो वर्षों से फ़ुटबॉल क्लब बकलोह में प्रशिक्षण ले रहा है व फ़ुटबॉल खेल के गुर सीख रहा है।

यह भी पढ़ेंः कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर फिर शुरू हुआ रोमांच भरा सफर

अध्यक्ष विजय कंवर ने जानकारी दी कि अभिनंदन बकलोह से पहला फ़ुट्बॉल खिलाड़ी हैए जिसका चयन हिमाचल प्रदेश की फ़ुट्बॉल टीम में नैशनल फ़ुट्बॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। अभिनंदन के चयन की सूचना से बकलोह में ख़ुशी का माहौल है। विशेषकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ है। जिससे बकलोह व आस-पास के क्षेत्रों में फ़ुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा व बच्चे इस खेल के प्रति आकर्षित होंगे।

अध्यक्ष विजय कंवर ने जानकारी दी कि फ़ुटबॉल के प्रमोशन और डिवेलप्मेंट के लिए फ़ुटबॉल क्लब बकलोह 8 से 14 साल के बच्चों का कोचिंग कैंप अक्टूबर 1 2023 से शुरू कर रहा है। जिससे कि बच्चे कम आयु में फ़ुटबॉल की बारीकियों को जान व सीख सकेंगे और भविष्य में अभिनंदन की तरह फ़ुटबॉल क्लब बकलोह से प्रशिक्षित और भी खिलाड़ियों का चयन विभिन्न आयु स्तर पर राष्ट्रीय फ़ुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें