प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस की ओच्छी राजनीति से पहुंची देश की गरिमा को ठेस : निक्का

विनय महाजन। नूरपुर

भाजपा के जिला महामंत्री एवं नूरपुर के नेता रणवीर सिंह निक्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को कोई आम चूक नहीं बल्कि महाचूक करार दिया है। उन्होंने कहा कि पजाब में चुनावों का समय है सुरक्षा में असावधानी काफी वडी लापरवाही आकी गई हैं। उन्होंने इसके लिये पंजाब की कांग्रेस सरकार को सीधे सीधे जिमेदार ठहराते हुए पंजाब कांग्रेस सरकार की घटिया राजनीति बताया है। निक्का का कहना है कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी विशेष के नही, बल्कि देश और राष्ट्र के होते हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री पद की गरिमा और महान भारत की गरिमा को कांग्रेस की इस ओच्छी राजनीति से बड़ी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस अब इस सारे मामले से पल्ला झाड़ते हुए इस पर राजनीति कर रही है यह और भी शर्मनाक बात है। भाजपा जिला महामंत्री का कहना है कि पंजाब में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए और पंजाब में प्रधानमंत्री के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा ना किया गया तो इसका असर आने वाले दिनों में पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी पड़ सकता है।

ऐसे में पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक से बुरी तरह बेनकाब हुई है और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को भी इससे बल मिलता है। ऐसे में अब पंजाब सहित आसपास के सभी बॉर्डर की सुरक्षा को भी और अधिक चाक.चौबंद करने की आवश्यकता है और पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से हालात पर काबू पाया जाना चाहिए।