राज्यपाल और सीएम ने लिया बर्फबारी का लुत्फ

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

शिमला जिला में हुए भारी हिमपात से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फबारी का सिलसिला शनिवार रात को ही शुरू हो गया था। सुबह कुछ समय के लिए मौसम साफ था। 9 बजे के बाद दोबारा बर्फबारी शुरू हो गई। लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला का राजधानी से संपर्क कट गया है। सड़कों पर बर्फ जमने के कारण शिमला शहर में भी सुबह 10 बजे के बाद यातायात पूरी तरह बंद हो गया।

यह भी देखें :  जाेगिंद्रनगर में खाई में गिरी कार, एक ही गांव के दाे लाेगाें ने गवाईं जान।

ऊपरी शिमला के लिए बीते शनिवार से ही बसों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। शिमला में राजभवन भी बर्फ से ढक गया है। राज्‍यपाल राजेंद्र नाथ आर्लेकर और मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बर्फ का लुत्‍फ लिया। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में राज्‍यपाल को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने राजभवन के परिसर में बर्फ हाथों में लेकर फोटो खिंचवाई।