प्रदेश में हाेगा फाइव डे वीक, कार्यालयाें में शनिवार काे रहेगी छुट्टी : सीएम

कहा, हिमाचल में सोमवार से शुरू हो जाएंगी काेरोना बंदिशें

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

शिमला में रविवार काे मुख्यमंत्री ने प्रैस के नाम जारी बयान में बताया कि सरकारी दफ्तरों में शनिवार को रहेगी छुट्टी, 5 डेज वीक के साथ 50 फीसदी संख्या के साथ दफ्तर आएंगे कर्मचारी। स्वस्थ्य जैसी अवस्थयक सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा नियम। इंडोर 50 फीसदी और बाहर 300 से ज्यादा लोग किसी कार्यक्रम और समारोह में नहीं होंगे शामिल, प्रशासान से लेनी होगी अनुमति।

यह भी देखें : पद्धर में दो महाशक्तियों का हुआ मिलन, भक्तिमय हुआ माहौल…

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों बाजारों दुकानों आदि के लिए स्थिति के हिसाब से निर्णय हाेगा। इसके साथ ही मंदिरों में लंगर आदि पर प्रतिबंध रहेगा, भीड़ पर भी रहेगी निगरानी। शादी, अंतिम संस्कार, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रम में इनडोर का 50 फीसदी अधिकतम 100, जबकि आउटडोर में क्षमता का 50 फीसदी जो अधिकतम 300 लोग की अनुमति होगी। 10 से 24 जनवरी तक लागू किए निर्देश।