पांच मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, लाखाें का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। मनाली

पर्यटन नगरी मनाली के वार्ड दो भजोगी में रविवार दोपहर बाद पांच मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से डेढ़ मंजिल जल गई है। मकाम उत्तम चंद पुत्र इंद्र चंद निवासी वार्ड -2 भजोगी का है। उत्तम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने उत्तम के घर से धुआं निकलता देखा। देखते ही देखते सिलेंडर फट गया, जिसकी आवाज से भजोगी क्षेत्र के लोग सहम उठे। जिस समय आग लगी उस समय भारी हिमपात हो रहा था। लोगों ने फायर ब्रिगेड सहित एक-दूसरे को आग लगने की सूचना दी। आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए।

यह भी देखें : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखरेगी हिमाचल के बासमती की खुशबू…

भारी हिमपात के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को भजोगी पहुंचने में थोड़ा समय लग गया। जब अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची, तब आग पूरी मंजिल में फैल चुकी थी। अग्निशमन कर्मियों ने आग को काबू क़िया, जिससे आसपास के घर जलने से बच गए। पड़ोसी बालकु व यशपाल ने बताया कि पड़ोस वाले घर में आग लगने से उनको भी खतरा हो गया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की मदद से अपने घरों को बचाने में सफल रहे हैं। अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी प्रेम ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को काबू कर लिया है। आग लगने से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।