विधायक अनिल शर्मा पुत्र और परिवार मोह में खुद हो गए हैं भ्रमित : प्रशांत शर्मा

उमेश भारद्वाज। मंडी

सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भ्रमित करने के बयान पर जिला भाजपा मंडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिला भाजपा द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पिछले तीन सालों से सदर विधायक अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते रहे और चुनावी वर्ष आते ही प्रकट हो गए हैं। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाने से पहले अनिल शर्मा पिछले तीन सालों का हिसाब-किताब दे।

उन्होंने कहा झूठ व भ्रम का ताजा उदाहरण सदर विधायक का वर्तमान विधानसभा क्षेत्र का प्रवास है जहां पर उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं अपितु वे केवल अपने परिवार के गुणगान तक सीमित रह गए हैं। सदर भाजपा मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में अपने घर से बाहर न निकलने वाले विधायक आज किस मुंह से जनता के बीच जा रहें है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कभी भी क्षेत्रवाद और परिवारवाद की राजनीति नहीं की।

सदर विधानसभा की जनता की भावनाओं को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीते अनिल शर्मा को ऊर्जा मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया था। लेकिन अपने परिवार तक सीमित रहने वाले इस परिवार ने मंडी सदर की जगह अपने परिवार को उपर रखा और जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। प्रशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र लगातर विकास पथ पर अग्रसर है और इन विकासकार्यों पर टिका टिपण्णी और आलोचना के स्थान पर विधायक सरकार का सहयोग करे। सदर की जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ है उन पर विश्वास करती है।