विधायक अरुण मेहरा ने एसडीएम संग होम आइसोलेट मरीजों को किटें वितरित की

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा उपमंडल अधिकारी ( नागरिक) शशि पाल नेगी ने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम और पंचायत प्रधानों की उपस्थिति में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजि़टिव आये लोगों के घर पहुच कर सरकार द्वारा तैयार की गई होम आईसोलेशन किटें वितरित की और होम आईसोलेशन के तहत कोविड नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए और संपर्क में आए लोगों से कोविड टेस्ट करवाने का आग्रह किया वही उपमंडल अधिकारी नागरिक शशिपाल नेगी ने उपमंडल के विभिन्न पंचायतों धनोआ, सुन्ही, हटवास में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ ऑनलाइन गूगल मीट द्वारा लोगों से बातचीत की उनका हालचाल पूछा साथ ही जल्द स्वास्थ्य लाभ करने की आशा करते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों से भी उनको अवगत कराया।