खीर गंगा घाट की सुध ले प्रशासन, साफ-सफाई की मांग

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

बैजनाथ धाम खीर गंगा घाट के लिए सिर्फ कोरी घोषणाएं हुई जबकि धरातल पर स्थिति बहुत खराब है। इस समय यह कांगड़ा जिला के साथ-साथ निचले हिमाचल की सैकड़ों लोगों के लिए धार्मिक आस्थाओं का केंद्र बना हुआ है। रोजाना सैकड़ों लोग धार्मिक कार्य के लिए और अस्थि विसर्जन के लिए इस घाट में आ रहे हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं का आलम जस का तस बना हुआ है। जगह-जगह बालों के ढेर लगे हुए हैं। अस्थि विसर्जन के बाद जो सामान भी नदी किनारे रेह जाता उस्के लिए शासन व प्रशासन एक डस्टबिन का भी वहां पर प्रबंध करने में नाकाम साबित हुआ है।

कांग्रेस कमेटी बैजनाथ के उपाध्यक्ष ने डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंप कर इसे ठीक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि खीर गंगा घाट में साफ सफाई के लिए प्रबंध किए जाएं और जो सामान खीर गंगा घाट के किनारे अस्थि विसर्जन आदि क्रियाओं के बाद बच जाता है उसके निष्पादन के लिए उचित स्थान व दूरी पर डस्टबिन का प्रबंध किया जाए ताकि आस्थाओं के साथ खिलवाड़ होने से बच सकें।