डॉक्टर चिराग वैद्य ने कोविड केयर हेल्पलाइन से 700 मरीजों को दिया परामर्श

विनय महाजन। नूरपुर

उपमण्डल व्यापारिक कस्बा जसूर में निजी क्लीनिक चला रहे नाड़ी विशेषज्ञ डॉक्टर चिराग वैद्य गुप्ता ने कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के हल्के लक्षणों वाले करीब 700 मरीजों को अपनी हैल्पलाइन में दिए गए फोन नम्बरों के माध्यम ने न केवल निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया बल्कि उन्हें उपचार के दौरान समय समय पर ली जानी वाली दवाईयों के बारे भी जानकारी दी । खास बात यह थी कि नूरपुर क्षेत्र के आसपास के मरीजों को डॉक्टर चिराग ने अपनी ओर से चिकित्सा परामर्श के साथ साथ दवाइयां , आक्सिमीटर व आक्सीजन सिलेंडर आदि तक की सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई । विशेष बातचीत में डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि महामारी के दौरान सरकारी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर काम का अतिरिक्त दबाव है जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें और भीड़ लग रही इतना ही नहीं आज मरीज अपना इलाज करवाने हेतु प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैंमरीजों में दहशत का मौहल है सरकारी अस्पताल को लेकर इस उद्देश्य को लेकर उन्होंने 7 मई को डॉक्टर चिराग कोविड केयर हेल्पलाइन शुरू की जिसमें अनेक मरीजों को देखा है डॉक्टर चिराग ने बताया कि कोरोना को लेकर अधिकतर लोगों में भय की स्थिति थी तो पहले तो उनके मानसिक डर को खत्म किया डॉक्टर चिराग ने लोगों से आह्वाहन किया कि संकट अभी टला नही है लोग सतर्क रहें अपनी जांच करवाएं। लक्षण दिखने पर बिना डर और समय रहते अपना उपचार लें तभी कोरोना को हराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में एक दूसरे का सहारा बनकर ही इस महामारी को हराया जा सकता है ।