विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर को अलग जिला बनाने की उठाई मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पालमपुर को अलग जिला बनाने की मांग फिर उठने लगी है। विधायक प्रथमिकता की बैठक में पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर अलग जिला बना कर पालमपुर को मुख्यालय बनाने की मांग बैठक में रखी है। विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि पिछली विधायक प्राथमिकता की बैठक में भी पालमपुर को अलग जिला बनाने की मांग रखी थी और इस बार भी बैठक में इस मामले को उठाया गया है।

विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि इसके अलावा पालमपुर में खण्ड विकास अधिकारी का कार्यालय खोला जा सकता है। यह मांग चार सालों से की जा रही है। पालमपुर के लोग तीन अलग अलग बीडीओ के दफ्तर में जाते हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश आर्म्ड पुलिस हेडक्वाटर पालमपुर में बनना चाहिए। इसके लिए पालमपुर के भरमात में आठ एकड़ जमीन पुलिस विभाग के नाम है।

कांग्रेस विधायक आशीष बुटेलइसके अलावा नगर निगम में काफी पद सरकार ने स्वीकृति किए हैं, लेकिन अभी पदों पर किसी को तैनाती नहीं दी गई है। जिससे पैसा जो है उसे खर्च नहीं कर पा रहे हैं जिससे विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को पर्याप्त एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर के योजनाबद्ध विकास के लिए समुचित विकास योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि पालमपुर में एक युद्ध स्मारक और एक पैरा ग्लाइडिंग प्रशिक्षण स्कूल स्थापित किया जाए।