हिमाचलः घरों में कैद होने के लिए रहो तैयार, मौसम लेगा करवट, इस दिन से भारी बारिश और हिमपात की संभावना

फिर शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर
himachal weather update

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 व 22 जनवरी को अधिकतर स्थानों पर बारिश व हिमपात होने की संभावना है। बुधवार को मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में सुबह-शाम घनी धुंध छाने की आशंका जताई है। इस दिन ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। मंगलवार को धूप के कारण अधिकतम तापमान में करीब पांच से सात डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।

एक दिन की तेज धूप के कारण ऊना से अधिक सात जिलों में तापमान दर्ज किया गया है। ऊना में कोहरे के कारण तापमान कम रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि धर्मशाला, सुंदरनगर, भुंतर, सोलन में 20 और इससे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश में बीते दिनों हुए हिमपात के कारण अब भी 131 सड़कों पर यातायात बंद है। बिजली के आठ ट्रांसफार्मर खराब हैं और 27 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। लाहुल स्पीति में 115, मंडी में छह, कुल्लू में पांच, शिमला में चार और चंबा में एक सड़क यातायात के लिए बंद है। सभी ट्रांसफार्मर चंबा जिला में खराब हैं। लाहुल स्पीति में 24 और चंबा में तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

  • स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
  • धर्मशाला, 6.2, 20.0
  • ऊना, 5.8, 15.7
  • नाहन, 6.7, 16.0
  • केलंग, -7.2, 0.5
  • मनाली, 2.0, 14.0
  • सोलन, 4.0, 22.0
  • शिमला, 5.5, 15.3
  • सुंदरनगर, 3.5, 20.5
  • भुंतर, 4.9, 22.4
  • कल्पा, -2.5, 10.6