थौना हादसे में घायलों को नहीं मिला उपचार, विधायक ने यह दी सफाई

नरेश कुमार । जाहू/भाम्बला

उपमंडल सरकाघाट क्षेत्र की थौना पंचायत हादसे में घायलों को थौना पीएचसी में उपचार नहीं मिलने पर लोगों के द्वारा सरकार, विभाग और प्रशासन को घेरने पर स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों के यह आरोप निराधार हैं कि पीएचसी में स्टाफ नहीं था।

उन्होंने बताया कि पीएचसी में डॉक्टर तैनात है, लेकिन हादसे के समय वह कहां था इस बात की जांच की जाएगी।उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग के बीएओ को आदेश दिए गए हैं कि वह तुरंत इस बात की जांच करवाएं कि आखिर पीएचसी में तैनात डॉक्टर कहां था। अगर ड्यूटी पर कोताही बरती गई है तो डॉक्टर और स्टाफ पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा मालवाहक में सफर करना भी अपराध है और गाड़ी में ब्रेक क्यों नहीं लगी इस बात की जांच होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने पुलिस को आदेश ?दिए हैं कि आखिर इस तरह से मालवाहक में लोगों को कैसे ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हादसे का कारण जो भी हो उसकी जांच पूरी होनी चाहिए ताकि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।बता दें कि थौना में शुक्रवार को सस्ता राशन ले जा रहे लोगों की जीप लुढक़ जाने के कारण यह 300 मीटर नीचे जा गिरी।

इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो महिलाओं ने बाद में दम तोड़ दिया था। इस दौरान लोगों ने स्थानीय पीएचसी में घायलों को कोई उपचार नहीं मिलने पर सरकार, विभाग और प्रशासन पर कड़ा रोष जताया था और सोशल मीडिया पर विधायक को भी घेरा गया था।