विधायक ने पंचायतों में बांटे सैनिटाइजर

एमसी शर्मा। नादौन

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलाडी, मण, कोटला चिल्लियां, लाहड़ कोटलू, नौहंगी पंचायतों में सैनिटाइजर बांटा। इस मौके पर विधायक सुक्खू ने कहा कि हमें स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सकों द्वारा बताई गई सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे आप अपने आप को और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते है। विधायक सुक्खू ने कहा कि कोरोना का संक्रमण भले ही कम हुआ है, लेकिन अब भी सावधानी सभी के लिए जरूरी है। एक संक्रमित व्यक्ति भी दर्जनों लोगों में वायरस बांट सकता है। हम सब अभी सावधानी बरतेंगे तभी इसे जड़ से खत्म कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का वायरस जाति और धर्म को नहीं देखता है।

सावधानी सभी के लिए जरूरी है। लोग सुरक्षित रहेंगे तो परिवार भी सुरक्षित होगा और हमारे दोस्तों तक कोरोना का वायरस नहीं पहुंच सकेगा। हम सबको संक्रमण से बचने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा। इस मौके पर उनके साथ नादौन खंड विकास अधिकारी अपराजिता चंदेल, बीडीसी सदस्य धर्मपाल चौधरी, बीडीसी सदस्य मनजीत, बीडीसी सदस्य संतोष कुमारी, जलाडी पंचायत प्रधान जगमोहन मनी, मण प्रधान राकेश कुमार, कोटला चिल्लिया प्रधान विजय शर्मा, लाहड़ कोटलू प्रधान विपन कुमार, नौहंगी प्रधान बलवंत सिंह, कोटला चिल्लिया उपप्रधान मुंशी राम, लाहड़ कोटलू उपप्रधान विपन शर्मा, नौहंगी उपप्रधान प्रकाश चंद, संबंधित पंचायतों के वार्ड पंच आदि अन्य पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।