पांच साल से झूठा प्रचार कर रहे विधायक: चौधरी सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

भाजपा नेता व पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव अनसोली में महिला मंडलों से रूबरू हुए व अपनी पूर्व विधायक से मिलने वाली पेंशन से दस दस हजार रुपए के सीधे नकद बैंक चैक महिला मंडलों के खातों में दिए। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की मौजूदा विधायक पांच साल से झूठा प्रचार कर रहे हैं कि मैंने आईटी पार्क गगल मंजूर करवाया था। सिद्धांतीक मंजूरी दिलवाई थी, बजट ले लिया था, उस समय विधायक ने आईटी पार्क का काम शुरू क्यों नहीं करवाया था। मैं हर गांव में एक एक महिला मंडलों, नौजवानो, बजुर्गो से उनके घर-घर में जा कर मिल रहा हूं।

सुरेंद्र काकू ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सरकार ने गवर्नमेंट कॉलेज मटौर की बिल्डिंग के लिए हमारी मांग पर 6.50 करोड़ रुपए दिए इस कॉलेज पर ठाकुर जय राम सरकार 12 करोड़ रुपए खर्चा करेगी 40 करोड़ रुपए स्वच्छ भारत योजना के तहत मटौर अनसोली को सिवरेज योजना दी गई है अनसोली गांव को 2 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योजना के तहत हर घर में नल जल दिए जायेंगे कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के आगमन पर मुख्यमंत्री इन 3 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सुरेंद्र काकू ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहा है, जन आशीर्वाद में जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार जनता जनकल्याणी योजनाओं व सीधे बैंक खातो में जनता को सीधा पैसा मिल रहा है। जनता से भारी समर्थन मिल रहा है। जनता कह रही है कि आज तक दस साल के विधायक ने जनता के खातो में एक भी पैसा नहीं दिया।