रेनबो में चल रहे NCC के द्वितीय शिविर का आज चौथा दिन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे NCC के द्वितीय शिविर का आज चौथा दिन था। आज इस कैंप में कैडटस को NCC के भिन्न-भिन्न प्रकार की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया, जैसे हथियार का खोलना व जोड़ना, मानचित्र विवरण तथा NCC से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।

इस कैंप के दौरान 5HP धर्मशाला कंपनी के ANO द्वारा कैडटस को A certificate की तैयारी के लिए कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इस कैंप की विशेषता यह है कि CATC के साथ-साथ TSC कैंप भी साथ में चल रहा है।

इस कैंप को सफल बनाने के लिए 5HP कंपनी के कैंप कमाडैण्ट लै. क. बी. एस. खाण्डका सहित JCO सीनियर JCO तथा उनकी पूरी टीम सहित 4 ANO विशेष भूमिका का निर्वाह कर रहें है।