अपने कार्यकाल में पुल का निर्माण क्यों नहीं करवा सके पूर्व विधायक: होशियार सिंह

देहरा भाजपा के आरोपों पर विधायक ने किया पलटवार

hoshiyar singh

उज्जवल हिमाचल। देहरा

नंदनाला पुल को लेकर देहरा भाजपा के आरोपों पर विधायक होशियार सिंह ने पलटवार किया है। नाबार्ड से 11 करोड़ से बनने वाले पुल पर झूठा श्रेय लेने के आरोप पर विधायक होशियार सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक अपने कार्यकाल में इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ क्यों नहीं करवा सके। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण का कार्य सिर्फ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से संभव हो पाया है। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि 2013 में जब कांग्रेस सरकार थी और रविंद्र रवि देहरा के विधायक थे तो वे कितना पैसा संासद अनुराग ठाकुर से इस पुल के लिए मंजूर करवा पाए थे। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि बिना टेंडरों के कामों पर पट्टिकाएं लगाना ही इन नेताओं का काम है।

  • देहरा में विकास सीएम जयराम ठाकुर की देन

विधायक होशियार सिंह ने कहा कि 2017 से लेकर 2018 तक नंदनाले के पुल का कार्य नाबार्ड की सूची से बाहर हो गया था, इस पर भी पूर्व विधायक को जवाब देना चाहिए। होशियार सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक अपने मुंह से इन बातों को सबके सामने रखें तो बेहतर होगा। विधायक ने कहा कि देहरा में इस समय जो विकास हो रहा है वह सिर्फ सीएम जयराम ठाकुर की देन है।

उन्होंने कहा कि 19 मार्च, 2020 को ढलियारा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पुल के निर्माण का ऐलान किया था उसके बाद नाबार्ड ने इसके लिए पैसा स्वीकृत किया था। होशियार सिंह ने कहा कि 25 करोड़ से देहरा विधानसभा क्षेत्र में 22 सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि अगर पूर्व विधायक ही इस पुल के निर्माण का श्रेय लेना चाहते हैं तो उसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देहरा के विकास के लिए वह ओच्छी राजनीति नहीं करना चाहते। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि देहरा की जनता अब किसी के झांसे में नहीं आने वाली है, क्योंकि अब लोग विकास को तवज्जो दे रहे हैं। होशियार सिंह ने कहा कि देहरा की जनता जानती है कि विकास कौन करवा रहा है। अब जनता किसी की अफवाहों आने वाली नहीं है, क्योंकि देहरा के विकास में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हाथ है।