नवनिर्मित स्टेज व जूड्डो मैदान का विधायक ने किया शुभारंभ

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पठियार में आज नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार मेहरा ने मुख्यमंत्री खेल योजना के तहत 1 लाख 86 हजार की लागत से नवनिर्मित स्टेज व जूड्डो मैदान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल ने विधायक अरुण कुमार का स्वागत किया व उन्हें स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया। इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार मेहरा ने कहा कि सरकार युवाओं के बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आ रही है। जिन योजनाओं पर सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। साथ ही युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहकर खेल मैदानों की व खेलों की तरफ अपना रुझान बनाएं। विधायक अरुण कुमार ने इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी के ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया।

विधायक अरुण कुमार ने अपनी विधायक निधि से स्कूल की रिपेयर के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। साथ ही विधायक ने संस्कृत कार्यक्रम कर रहे बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15000 देने की घोषणा की। इस अवसर पर पेंशनर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद, मंडल भाजपा अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के ट्रस्टी मनु सूद स्कूल पीटीए के प्रधान विपिन चौधरी स्कूल स्टाफ व विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।