शहीद सुनील दत्त खेल मैदान का विधायक ने किया उद्घाटन

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेगा 15 हजार रूपए का इनाम

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोहडरा में युवाओं के लिए बनाए गए शहीद सुनील दत्त खेल मैदान का उद्घाटन समारोह सोमवार को बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस मैदान को बनाने के लिए विधायक निधि से मिली एक लाख रूपए की राशि खर्च की गई है। वहीं, बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस समारोह के दौरान खेल मैदान के चारों ओर बैठेने के लिए बनाई जाने बाली सीढ़ियाें के लिए दो लाख रूपए की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा भी की।

इसके साथ ही इस मैदान पर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके लिए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने खेल मैदान के उद्घाटन समारोह के दौरान हरी झंडी भी दी। इस प्रतियोगिता के लिए विधायक लखनपाल ने 11 हजार की राशि भी भेंट की। विधायक इंद्रदत लखनपाल ने उपस्थित युवाओं व स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।

इससे एक तो आज चल रहे नशे के युग से बच्चों को बचाया जा सकता है और दूसरी तरफ खेलने कूदने से बच्चों का शरीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, अधिक से अधिक समय अपनी पढ़ाई व खेलकूद में बिताने का संदेश दिया है। वहीं, शहीद सुनील दत्त खेल मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता का आयोजन कोहडरा पंचायत के उपप्रधान संदीप सिंह के सहयोग से करवाया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में जीतने बाली टीम को 15 हजार के नकद इनाम और उप विजेता टीम को 9100 रूपए की इनामी राशी से नवाजा जाएगा। इसके अलावा क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी ने सभी मैच नाकआउट अधर पर करवाने के साथ-साथ हर मैच में मेन ऑफ दा मैच भी देने का फैसला लिया है।