पठानकोट से चंबा के लिए शाम काे कोई बस सेवा न होने से लाेग परेशान

तलविंदर सिंह। बनीखेत

पठानकोट से चंबा के लिए 3:00 बजे के बाद कोई भी बस सुविधा नहीं है। जिससे कि यात्री बहुत परेशान हैं। दूर-दूर का सफर करके जब मुसाफिर पठानकोट पहुंचते हैं, तो 3:00 बजे के बाद चंबा के लिए बस न होने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। कई लोग तो टैक्सी द्वारा अपना सफर तय कर लेते हैं, लेकिन आम आदमी के लिए टैक्सी करना बहुत मुश्किल है। इस समस्या के बारे में लोगों ने आरएम चंबा से यह गुहार लगाई है की शाम को पठानकोट से एक बस को चलाई जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कोरोना काल के बाद बसों में यात्री बहुत कम सफर कर रहे हैं, जिससे कि निजी बस ऑपरेटर और एचआरटीसी के लिए बसों का चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। यात्री न होने से कई बार तो तेल खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा है। बस चलाने के बारे में जब आरएम चंबा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर बसों की मुरम्मत का कार्य चला हुआ है, जिस कारण बसों को चलाने की संख्या में कमी आई है। जैसे ही बसो की मरम्मत का कार्य हो जाएगा, तो पठानकोट से चंबा के लिए बस रूट को चालू कर दिया जाएगा।