नई भर्तियां तो दूर, छंटनी में जुटी सरकार: काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। तियारा गांव से आए युवक मंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा हिमाचल में बेरोजगारी का आंकड़ा दस लाख पार कर चुका है। सरकार नई भर्तियां तो दूर जो नौकरी पर लगे हैं उन्हें भी निकाल कर बेरोजगारों साथ अन्याय कर रही है।

कांग्रेस विधायक ने बेरोजगारी पर लिया आड़े हाथ

पहले सरकारी स्कूलों में एसएमसी शिक्षकों की छुट्टी और अब करोना काल में टांडा मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन सेवाएं देने बाली नर्सों को निकाल दिया गया। काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने कांगड़ा जिला के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए गगल में आईटी पार्क बनाने को मंजूरी दी थी, लेकिन भाजपा सरकार तीन साल से इस पार्क का निर्माण करवाने से हाथ खींच रही है। काजल ने कहा डबल इंजन सरकार हिमाचल का विकास करवाने में नाकाम रही है।

अटल टनल पर झूठा श्रेय

अटल रोहतांग टनल की आधारशिला पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सोनिया गांधी ने रखी है, अब भाजपा इसके निर्माण का झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने युवक मंडल को स्पोट्र्स किट भेंट की और पंचायत चुनावों में ईमानदार और समाजसेवियों को चुनने की अपील की। इस मौके पर युवक मंडल के साहिल, अभिषेक, आशीष, अनिकेत, विनोद, अक्षत, मनी, अमित, नवीन ने विधायक काजल से रोजगार दिलाने की मांग रखी। उन्होंने कहा बेरोजगारी के चलते जीना दूभर हो गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया भी मौजूद थे।