पुतला फूंकने पर बड़सर के विधायक सहित 11 कांग्रेसियों पर केस

एसके शर्मा। हमीरपुर
कृषि बिल के विरोध में 2 अक्टूबर को किये गए प्रदर्शन के दौरान पुतला फूंकना प्रदर्शनकारियों पर भारी पड़ गया है। पुतला फूंकने के आरोप में बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के अलावा 10 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पहले सेे तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस कृषि बिल के विरोध में रैली निकाल रहे थे। इस रैली क दौरान बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया तथा इसे वापस लेने की मांग की।

जनता के हक के लिए जेल जाने को भी हम तैयार : विधायक इंद्रदत्त लखनपाल

इसके अलावा प्रदेश में पीपी किट व सेनेटाइजर घोटाले को लेकर भी उन्होंने जोरदार हमला बोला। हाथरस कांड को लेकर भी सरकार को घेरा गया, लेकिन जब रोष रैली मैहरे बाजार से होते हुए गारली चौक पर पहुंची तो अचानक भीड़ से एक पुतला निकाला गया, जिसे आग लगा दी गई। अचानक पुतले को आग लगने से पुलिस हरकत में आई। इस दौरान जितेंद्र कुमार पुत्र धर्म चंद गांव थाना ब्राह्मणा की शिकायत पर पुलिस ने बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बड़सर विधायक इंद्र त्त लखनपाल का कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने पर अगर हमें जेल भी जाना पड़े तो तैयार हैं।