अटल टनल पूरे भारत के लिए बड़ी सौगात: बलदेव तोमर

उज्जवल हिमाचल। शिलाई

हिमाचल प्रदेश ही नही बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए खुशी का दिन है। क्योंकि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का उद्घाटन किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने रोहतांग टनल के उद्घाटन समारोह को शिलाई में कार्यकर्ताओं के साथ लाइव देखते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष के लिए आज का अवसर बहुत ही खुशी का है। बलदेव तोमर ने कहा कि अटल टनल दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है जो मनाली को साल भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले घाटी छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिमाचल व देश से कटी रहती थी। इस टनल के बनने से लगभग 46 किलोमीटर सफर व 3-4 घंटे की बचत होगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल शिलाई ने रोहतांग टनल के लोकार्पण होने पर मिठाई बांटी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री कमलेश पुंडीर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र चौहान, गंगा राम सिंगटा, जिला उपाध्यक्ष गुमान पोजता, मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, व मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।