14 लाख से बनने वाले भवन का विधयाक ने किया शिलान्यास

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने नगर परिषद के भोजपुर में स्थित राजकीय केंद्रीय पाठशाला में करीब 14 लाख की लागत से बनने वाले नए भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में एक हब के रुप में विकसित हुआ है। प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्याकाल में सुंदरनगर को अनेकों शैक्षणिक स्थान दिए है, जिनकी स्थापना होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए घर से दूर नही जाना पड़ता है।

कोरोना काल में जब सब कुछ बंद हो कर रह गया ऐसे में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकास कार्यों को प्रभावित नहीं होने दिया और वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में करीब तीन हजार करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कर जनता को तोहफे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री ने विकास की नई ब्यार बहाई है। कहा कि शीघ्र ही सुंदरनगर में फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीच्यूट की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सैद्वांतिक मंजूरी दे दी है।

कोरोमा महामारी के कारण कुछ औपचारिकताएं पूरी नही हो पाई है। जिन्हें जल्द ही पूरा कर इसका शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष धर्मपाल अवस्थी, सोशल मिडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, समाजसेवी पदमनाभ शर्मा, बीआरसी नविता गुप्ता और सीएचटी प्रतिमा गुप्ता सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।