टीजीटी कला संघ हुआ गुलज़ार, नई ऊर्जा से काम करेंगे 152 शिक्षक

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ अध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने राज्य कार्यकारिणी को मजबूत बनाते हुए संघ आनतरिक प्रशासन कमेटी व अनुशासन कमेटी गठित की है। अनुशासन कमेटी में संघ के ऊना इकाई प्रधान रवीन्द्र गुलेरिया चेयरपर्सन, चंबा के प्रधान नीरज भारद्वाज वाईस-चेयरपर्सन, बिलासपुर इकाई प्रधान राकेश चौधरी अनुशासन कार्यवाही अग्रेषण सचिव, कांगड़ा इकाई प्रधान संजय चौधरी को अनुशासन कार्यवाही सचिव, हमीरपुर इकाई अध्यक्ष डॉ सुनील दत्त को ड्राफ्ट्समैन, आंतरिक निरीक्षण सचिव रवि दत्त, मेमो सृजनकर्ता मनोज कुमार, सिरमौर इकाई अध्यक्ष देश राज शर्मा को विधि सलाहकार के रूप में जाेड़ा गया है।

इसके साथ ही मेमो अनुपालन सचिव बिलासपुर से राजेश्वर डढवालिया, पर्सनल हीयरिंग अधिकारी प्रवीण चंदेल (बिलासपुर), एक्ज़ीक्यूटिव सदस्य सोलन जिलाध्यक्ष अमित छाबड़ा और लाहौल-स्पीति इकाई अध्यक्ष रिग्ज़िन सैंडप, रीता भारद्वाज (सिरमौर), रीता बल्याणी (मंडी) को बनाया गया है। संघ की आंतरिक प्रशासनिक इकाई में ऊना से मनोज कुमार, गुरदीप सिंह, रामकृष्ण, सिरमौर से अशोक शर्मा, सोलन से बलदेव, लोक राज शर्मा, कंवर सिंह, बिलासपुर से अशोक कुमार, रूप लाल, विनोद कुमार, हमीरपुर से अशोक राणा, संजीव ठाकुर, पंकज जंवाल, कांगड़ा से राज कुमार राणा, संजय कुमार, चंबा से नारायण ठाकुर, प्रमोद कुमार, शिमला से वीरेंद्र वर्मा, कुल्लू से हंस राज को जोड़ा गया है । संघ के महिला विंग में मंडी से रीता बल्याणी काे भी शमिल किया गया है।

वहीं, कमला देवी, संगीता शर्मा, सिरमौर से साक्षी और रीता भारद्वाज, सोलन से अर्चना और गीता पुंडीर, लाहौल स्पीति से विमला देवी, अनीता, हमीरपुर से सुषमा मंडयाल, निशा कौशल, मीना, कुल्लू से अनीता लर्जय, बिलासपुर से सुमन और संतोष, कांगड़ा से नीलम कुमारी को संघ में नामित किया गया है। ट्राएबल एंड हार्ड एरिया कमेटी में लाहौल-स्पीति से रिग्ज़िन सैंडप, अमर सिंह, विमला देवी, शोभा राम, अनीता, अजीत, दिनेश, नील चंद और किन्नौर से राम कृष्ण, जोगिंद्र सिंह व मस्त राम को शिक्षकों की मदद का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा संघ ने 60 सदस्यों का स्रोत एवं विचार समूह गठित किया है। इस कमेटी के मुख्य दार्शनिक अनुज आचार्य (बैजनाथ) व सहायक दार्शनिक वीरेंद्र वर्मा
(शिमला) हैं।

जिला ऊना से सुनील दत्त, ताज मोहम्म्द, विपत राज, राम कृष्ण, सर्वजीत सिंह, सुरेश कुमार, गुरदीप सिंह, अजय बंसल, लखविन्द्र सिंह, करनैल संधु, वीरेंद्र सिंह, कांगड़ा जिला से सुरेश कौंडल, अमृत पाल, मुकेश शर्मा, संतोष, केवल, अर्जुन सिंह, अनुपम शर्मा, रघुवीर सिंह सिरमौर जिला से कमल शर्मा, ओमप्रकाश, अशोक कुमार, लाजवंती, साक्षी चौहान, वीरभद्र नेगी, सीता राम, मोहन ठाकुर, सुरजीत सिंह, लेख राज, विनोद, नरदेव, जिला हमीरपुर से विजय राणा, अशोक राणा, संजीव ठाकुर, विलक्ष्ण, सुरजीत पाल, देशराज शर्मा, बिलासपुर जिला से प्रेम पाल, भूपेन्द्र सिंह, संजय कुमार, पवन कुमार, संतोष कुमारी, अश्वनी शर्मा, सोहन सिंह, सोलन जिला से अमर नाथ, अंजना धीमान, गुरनाम सिंह, ध्यान सिंह, प्रशांत पोसवाल, कुल्लू जिला से हंस राज, यशवंत ठाकुर, अखिलेश, अमन शर्मा, जिला मंडी से संघ के जिला सचिव नारायण ठाकुर, प्रकाश शर्मा, लाहौल स्पीति से काना सीऊँ, रिग्ज़िन, अजीत, चंबा से नारायण सिंह व प्रमोद कुमार को शामिल किया गया है। इस सूची का विस्तार अगले माह किया जाएगा और राज्य से सौ शिक्षक इस कार्य में जुड़ेंगे, जो शिक्षक व विद्यार्थी हित में सृजनात्मक सुझाव देंगे।