विधायक ने जोगिंद्रनगर में सुनी जनसमस्याएं

लक्की शर्मा। लड़भडोल

जोगिंद्रनगर में जनता के दरबार कार्यक्रम के तहत आज विधायक प्रकाश राणा ने जोगिंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समस्त उच्च विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को हल किया। जोगिंद्रनगर वार्ड-5 का एक डेपुटेशन विधायक से मिला व उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य अभी अधूरा है तथा समय पर कूहल की मुरम्मत जाए।

इस पर विधायक ने उनकी समस्या को सुनते हुए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि वार्ड-5 जोगिंद्रनगर से आए जनप्रतिनिधिमंडल की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करें। विधायक ने वहां पर मौजूद जनता को बताया कि विधानसभा क्षेत्र में अगर ऐसी कोई विधवा है, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है।

उन्हें हम ट्रस्ट की तरफ से पेंशन देंगे, जब तक सरकार की तरफ से उन्हें पेंशन नहीं लग जाती है। विधायक ने आगे कहा कि हम राजनीति नहीं, सही मायने में जनता की सेवा करने आए हैं। आगे विधायक ने वहां पर मौजूद समस्त जनता की समस्याओं को एक-एक करके हल किया।