ग्राम पंचायत बायला को मिली 1.21 करोड़ रुपए की सौगात, विभिन्न योजनाओं के हुए शिलान्यास

उमेश भारद्वाज। मंडी

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत बायला में लगभग 1.21 करोड़ रुपए से बनने वाली योजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने 65.94 लाख रुपए से बनने वाले उद्यान प्रसार कार्यालय एवं आवासीय भवन का शिलान्यास, 45.48 लाख रुपए से बनने वाले सिहली खड्ड पर 30 मीटर पैदल पुल का शिलान्यास, 10 लाख रुपए से बनने वाली लगभग 1.5 किलोमीटर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मंगलवाणा से भगतबाड़ी सड़क का भूमिपूजन किया। साथ ही विधायक राकेश जंवाल ने जवाहर पार्क में श्री मूल माहूनाग बखारी करसोग के स्थान पर काष्ठ कला का सिंघाहसन की प्रतिष्ठा की और कंट्रोल गेट में असहाय सेवा समिति के द्वारा मुफ्त हृदय रोगी जांच कैम्प में भाग लिया।

जिसमें आईजीएमसी और लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा रोगियों को चैक किया जा रहा है। विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत बायला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान की है।

उन्होंने इस बजट से मिली प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया और साथ ही इन जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा 4 मोबाइल हैल्थ वैन सुंदरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही है जिसमे डाक्टरों की एक टीम होगी जो आम जनता के लिए 40 टैस्ट और निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाएगी।