राजनीति से दूर रहकर सच्चाई का साथ दें: प्रकाश राणा

लक्की शर्मा। लड़भडोल

विधायक प्रकाश राणा ने रोपड़ी-क्लैहडू पंचयात के सती माता मंदिर में शीश नवाजा व जनता की खुशहाली के लिए अरदास की। रोपड़ी क्लैहडू की जनता ने सडक़ पर हुई 4 किलोमीटर टारिंग के लिए विधायक प्रकाश राणा का तहे दिल से धन्यवाद किया और आग्रह किया कि अगले सत्र में जो 2 किलोमीटर टारिंग बची है। उसे भी पूरा करने की कृपा करें। विधायक ने सती माता मंदिर के लिए सडक़ बनाने की बात कही। उन्होंने वहां पर मौजूद समस्त जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति से दूर रहें और सच्चाई का साथ दें।

विधायक ने रोपड़ी-क्लैहडू पंचायत में लोगों की सुनीं समस्याएं

राजनीति करने के लिए अभी 2 साल से ज्यादा समय है। जब चुनाव का समय आएगा तब आपने किसके साथ चलना है किसके साथ नही वह आप जनता की इच्छा है। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर के लिए करोड़ों की स्कीमें लेकर आए हैं और 36 करोड़ पानी की स्कीम का काम जल्दी ही पूरा होने वाला है। आज लड़-इलाका के लिए एक 48 करोड़ की सिंचाई की स्कीम तो बिहूं, नोहली, भराड़ू के लिए पीने के पानी की 10 करोड़ की स्कीम लाए हैं। तो वहीं चौंतड़ा क्षेत्र के लिए भी 55 करोड़ की सिंचाई की स्कीम जल्दी ही स्वीकृत होने वाली है। हम वोटों की राजनीति से कोसों दूर है।

विधायक ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्दी ही मच्छयाल से घरवासड़ा रोड़ को गाड़ी योग्य बनाएं। आगे विधायक ने वहां के श्मशानघाट के लिए एक सोलर लाइट देने की भी घोषणा करी। साथ मे ही बगोड़ा से रोपड़ी तक गाड़ी योग्य बनाने की बात कही। विधायक ने कहा कि इस सडक़ की 14 करोड़ की डीपीआर तैयार है। नाबार्ड में इसको डाल दिया गया है। विधायक जी खुड्डी के सुबह शाम बस चलाने की बात कही। जनता की मांग के अनुसार धरोटी से भरोण टैंक में पानी डालने के विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए। व भरोण गांव के लिए भी नई पाइपें स्वीकृत कर दी गई हैं। सरोहली वाली बस को भी जोल तक जाने के आदेश एचआरटीसी विभाग को कर दिए।