जिला में सामने आए कोरोना के 15 मामले

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, बुधवार को एक साथ 15 कोविड-19 संक्रमित मामले सामने आने से त्योहारी सीजन और शादियों के इस दौर में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताजा जारी रिपोर्ट में सुंदरनगर में एक साथ 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इनमें एक नया बाजार से 46 वर्षीय व्यक्ति, खिलडा से 62 वर्षीय महिला, सलाह से 48 वर्षीय व्यक्ति, चाम्बी से 27 वर्षीय व्यक्ति, MLSM कॉलेज से 42 वर्षीय महिला और हरिपुर से 64 वर्षीय व्यक्ति, अंबेडकर नगर से 25 वर्षीय व्यक्ति, चांगर कॉलोनी से 5 वर्षीय बच्ची, खारसी से एक परिवार के पांच सदस्यों के साथ रोपा से 23 और 14 वर्षीया युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है।

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुंदरनगर में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इन्हें होम आइसोलेट होने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है।