पारस पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में विधायक परमार ने नवाजे होनहार

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

पारस पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें सुलह क्षेत्र के विधायक श्री विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस संस्कार उत्सव में भारत के राज्यों महाराष्ट्र ,जम्मू –कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और झारखंड की धार्मिक झलक देखने को मिली। विद्यालय के निदेशक महेश चंद्र कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश की वंदना व लावणी नृत्य से हुई। इसके बाद बच्चों ने एक के बाद एक आकर्षक प्रस्तुतियां मंच पर बिखेरीं। बच्चों ने गणेश चतुर्थी, गणगौर पूजा, छठ पूजा, लोहड़ी, रामायण, हिमाचली संस्कृति को मंच पर एक नए अंदाज में इस तरह पेश किया जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। रामायण और हिमाचली नाटी ने खूब वाहवाही लूटी।

प्रधानाचार्या ने अपने भाषण के माध्यम से मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का स्वागत सत्कार किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। विधायक विपिन सिंह परमार ने भाषण के माध्यम से अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि अध्यापक बिना किसी भेदभाव के बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं तभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।

यह भी पढ़ेः अगर आप मनाली घूमने का बना रहे हैं प्लान…! तो हो जाएं सावधान

उन्होंने तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालय की विशेषता बताकर भारत का गौरव गान किया और शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकलने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस शुभ अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों व पूरा वर्ष अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि को टोपी व शाल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परौर के प्रधानाचार्य अशोक राणा, सुलह मंडल के महामंत्री हंसराज चौधरी, भडगवार प्रधान मती सोनिया बंटा,उप प्रधान मती तनु भारती, समाजसेवी बबली शर्मा, कर्नल एस एसराणा, महिला मोर्चा सचिव ज्योति कटोच आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें