जय श्री राम की गूंज से गूंजी पालमपुर वीरभूमि

भगवान श्रीराम की भव्य यात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बना

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर
संगठनात्मक जिला पालमपुर में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश (न्योते के चावल) मंगलवार सुबह दस बजे  पहुंचें। तत्पश्चात राम रथ, अक्षत कलश रथ, पारंपरिक वाद्य यंत्र, राम धुन, कलश यात्रा के साथ शोभा यात्रा के माध्यम से बाजार होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर में अक्षत कलश रखे गए।
इस दौरान नगर में सुबह से ही निकटवर्ती क्षेत्रों से लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया तथा लगभग दस बजे के आसपास हजारों श्रद्धालु इस भव्य यात्रा में एकत्रित हो गए। इस यात्रा से संपूर्ण नगर भगवामयी हो गया तथा भगवान श्रीराम की इस भव्य यात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बना ।
बाजे गाजे के साथ जय श्री राम की गूंज करते हुए बाजार से होती हुई यह भगवा मयी यात्रा बाजार से होते हुए राधा कृष्ण प्राचीन मंदिर में पहुंची। मंदिर में अक्षत कलश को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में स्थापित किए गए अक्षत कलशों को संगठनात्मक जिला पालमपुर की प्रत्येक पंचायत से आए मनोनीत सदस्यों को अक्षत कलश सौंपे गए। इसके बाद यह प्रत्येक पंचायत में लोगों को यह अक्षत चावल के कुछ अंश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः पारस पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में विधायक परमार ने नवाजे होनहार

इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की बरसात करते हुए भव्य स्वागत किया। शोभा यात्रा में रामलीला समितियां, मंदिर पुजारी, मंदिर समिति, कीर्तन-भजन मंडलियां, प्रभात फेरी मंडलियां सहित भारी संख्या में रामभक्त सहभागी बने। इस दौरान नगर में अनेक सामाजिक संगठनों ने रास्ते में रामभक्तों के लिए जलपान का प्रबंध किया। अयोजन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के जिला संयोजक आकाशदीप जरियाल ,जिला सह संयोजक विजय ठाकुर, प्रान्नेन शर्मा नगर संयोजक कमल सूद, पूर्व विधायक रविंद्र रवि धीमान, प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर समेत हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें