जनता का डबल इंजन भाजपा की सरकार से हो चुका मोहभंग: काजल

उज्जवल हिामचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कालका माता से चील बही वाया कपाड़िया सड़क का एक करोड़ 89 लाख की लागत से निर्माण करवाया जा रहा है। सड़क का निर्माण होने से चकवन, शमीरपुर और साथ लगती पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। काजल बुधवार को आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत समीरपुर चकबन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा गांव की पेयजल समस्या के समाधान के लिए निर्माणाधीन नई पेयजल योजना के अंतर्गत कालका माता मंदिर के पास दस लाख अस्सी हजार लीटर कैपेसिटी का वाटर स्टोरेज टैंक वन कर तैयार हो गया है, 6 महीने भीतर ग्रामीणों को नई पेयजल योजना की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।

 

उन्होंने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के चलते क्षेत्र की जनता का डबल इंजन भाजपा की सरकार से मोहभंग हो चुका है और आने वाले चुनावों में जनता ने सत्तारूढ़ दल को सबक सिखाने का मन बना लिया है। काजल ने कहा साढ़े चार साल जिला कांगड़ा से दूरी बनाए रखने, और शीतकालीन प्रवास की प्रथा को बंद करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब चुनावी बेला पर लगातार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे कर झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह और भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा महंगाई के इस दौर में मनरेगा योजना के बजट में 25 फीसदी कटौती कर केंद्र सरकार ने खासकर महिला वर्ग से अन्याय किया है। काजल ने कहा कांग्रेस की सरकार बनते ही गग्गल में प्राथमिकता के आधार पर आईटी पार्क का निर्माण करवाया जाएगा जिससे क्षेत्र के लगभग पांच हजार बेरोजगारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। काजल ने गांव के सात महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।

इस मौके पर डाक्टर जगदीश चन्द , बशीर मुहम्मद, हंस राज, हरनाम सिंह, अमरजीत सिंह, मदन लाल, प्रकाश चौधरी , विजय कुमार, अजय मनकोटिया, ठाकुर दास, दलवीर मनकोटिया, भीम सिंह, अनु धीमान, जोगिन्द्र सिंह, रोशन लाल, नीरज कुमार, बनिता कुमार, पूजा, रेखा देवी, रुकमनी, वीमा कुमारी, कमलेश कुमारी, विध्या देवी, नीलम कुमारी, शम्मी देवी, अनु देवी, सुदेश कुमारी, ऋतू वालिया प्रवीन कुमार, कमल कुमार भी उपस्थित रहे।