IT पार्क का निर्माण ना कर बेरोजगारों से अन्याय कर रही सरकार: काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को ग्राम पंचायत नंदेहड का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। काजल ने कहा कि नंदेहड से वीरता को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए योजना बनाई जा रही है। ताकि यहां के ग्रामीणों को लगभग 4 से 8 किलोमीटर दूर सफर कर कांगड़ा नगर तक ना पहुंच ना पड़े। उन्होंने पंचायत के गोरला मोहल्ला से श्मशान घाट तक सड़क का निर्माण विधायक प्राथमिकता योजना के तहत करवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक काजल ने अपनी निजी मशीनरी दो दिन के भीतर भेजकर श्मशान घाट तक के रास्ते की मरम्मत करवाने को कहा। काजल ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से प्रदेश की जनता मौजूदा भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है। सरकारी कर्मचारी प्रदेश सरकार की नकारात्मक नीतियों के चलते नए वेतनमान से नाखुश हैं।

इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ दल को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। काजल ने कहा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने गग्गल में 12 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क निर्माण को मंजूरी दी है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद आईटी पार्क का निर्माण ना करवाकर कांगड़ा के बेरोजगारों से धोखा व अन्याय कर रही है।

इस मौके पर पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान राज कपूर, पवन कुमार, कविता चौधरी, जोगिंदर सिंह देवराज मंगल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक से गांव के गोरला मोहल्ला से श्मशान घाट तक के रास्ते के निर्माण की मांग रखी और खड्ड से मैदान के हो रहे भूमि कटाव को रोकने के लिए कोई योजना बनाने का आग्रह किया। काजल ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी से बचाव को सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह भी किया।