दुग्याल से हार जलाड़ी तक सडक़ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में: पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा है कि दुग्याल से हार जलाड़ी तक एक करोड़ 70 लाख रुपए से सडक़ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही तारकोल बिछाकर सडक़ को ग्रामीणों को समर्पित कर दिया जाएगा। काजल रविवार को दुग्याल में युवा क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ दौरान बोल रहे थे। काजल ने कहा नंदरूल को दौलतपुर से जोडऩे के लिए बनेर खड्ड पर 3 करोड़ 70 लाख रुपए से पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा मुहैया करवाने को दौलतपुर में राजकीय आईटीआई और तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज शुरू करवाए है। काजल ने युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन का लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने युवक मंडल गणेश घाटी को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रतियोगिता का पहले मैच कुल्थी और बलोल की टीम में खेला गया। क्लब के संजीव ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर दौलतपुर पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, उपप्रधान सतीश सोनी, प्रकाश भाटिया, त्रिलोक चंद, रत्न चंद, विनोद, रक्षपाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया, लज्या देवी, संतोष, लाली, सहित कई लोगों ने भाग लिया।