Blood donation: नगरोटा सेवियर्स क्लब ने बचाईं कई अनमोल जानें

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

नगरोटा सेवियर्स क्लब रक्तदान के क्षेत्र में अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। क्लब के सदस्य मिशन के तौर पर अनमोल जिंदगी को बचाने के लिए न केवल ब्लड डोनेशन कैंप्स का आयोजन कर रहे हैं बल्कि एक कॉल पर आपातकाल में ब्लड डोनेशन के लिए टांडा,धर्मशाला और पालमपुर हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं। अनमोल जिंदगियों को बचाने के लिए नगरोटा सेवियर्स क्लब कोरोनकाल में भी जुटा रहा।

  • रक्तदान के क्षेत्र में अनूठी मिसाल पेश कर रहा क्लब

  • एक कॉल पर पहुंच जाते हैं ब्लड डोनेट करने

26 मार्च से लेकर अब तक 1200 से ज्यादा ब्लड यूनिट्स जरूरतमंद लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज और पालमपुर सिविल हॉस्पिटल में प्रोवाइड करवाए। अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो नगरोटा सेवियर क्लब से जुड़ें। अध्यक्ष वरुण मरवाहा, उपाध्यक्ष गौरव चौधरी, कोषाध्यक्ष शान भंडारी, सचिव सचिन वासुदेवा, कार्यकारिणी सदस्य गुलशन चौहान, सचिन कुमार, शिव कुमार, भृगुनंदन, विक्रम ठाकुर , त्रिशेन, उपाध्यक्ष सचिन धीमान हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।